Breaking
Tue. Jul 29th, 2025

रिफाइनरी कर्मचारी के आकस्मिक निधन से रिफाइनरी में शोक की लहर

By News Desk Sep 15, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
दिनेश सिंह तरकर

मथुरा। मथुरा रिफाइनरी में शटडाउन से ठीक पहले रिफाइनरी कर्मचारी के आकस्मिक निधन की खबर ने सभी की झकझोर दिया है। मामला शनिवार की दोपहर का है, मथुरा रिफाइनरी में कार्यरत हरियाणा के रोहतक निवासी रविन्द्र कुमार सिंह टाउनशिप से ड्यूटी के लिए दोपहर में मथुरा रिफाइनरी गए हुए थे, ड्यूटी के दौरान उन्हें अचानक हार्ट अटैक आ गया। कार्डियक अरेस्ट होने की वजह से वह अचेत अवस्था में जमीन पर गिर गए और जमीन पर गिरते समय टूटी हुई टाइल्स के नुकीले कोने से भी सिर में गंभीर रूप से चोट आ गई। आनन-फानन में उन्हें मथुरा रिफाइनरी नगर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कार्डियक अरेस्ट अटैक बताते हुए मृत घोषित कर दिया। रविन्द्र कुमार सिंह नेवी से रिटायर्ड थे, उन्होंने वर्ष 2017 में इंडियन ऑयल मथुरा रिफाइनरी में ड्यूटी ज्वाइन की थी। मथुरा रिफाइनरी में वह टीपीएस प्लांट के पावर एंड यूटिलिटी डिपार्टमेंट में जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट, ग्रेड-5 के पद पर कार्यरत थे। रविन्द्र कुमार सिंह के अचानक हुए निधन की खबर ने मथुरा रिफाइनरी एवं रिफाइनरी नगर में कोहराम मचा दिया है, हर कोई व्यक्ति रिफाइनरी कर्मी की अचानक हुई मौत की खबर को सुनकर हतप्रभ रह गया है। रिफाइनरी कर्मी की मृत्यु के कारण का अभी तक कोई पता नही चल पाया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारण का पता चल पाएगी। रिफाइनरीकर्मी रविन्द्र कुमार सिंह की मृत्यु हार्ट अटैक आने के कारण हुई है या सिर में टाइल्स की वजह से गंभीर चोटें लगने के कारण।

इंडियन ऑयल के डायरेक्टर ऑफ रिफाइनरीज दो दिवसीय दौरे पर आए मथुरा-

इंडियन ऑयल के डायरेक्टर ऑफ रिफाइनरीज अरविंद कुमार दो दिवसीय दौरे पर 13 सितंबर को मथुरा आए हुए थे और 14 सितंबर को डायरेक्टर ऑफ रिफाइनरीज द्वारा टीपीएस में 220 के.वी. सब स्टेशन का उद्घाटन भी करने वाले थे। लेकिन टीपीएस प्लांट में हुई इस घटना ने सभी रिफाइनरी कर्मियों को पूरी तरह से झकझोर दिया है। उड़ती हुई खबर यह भी है कि डायरेक्टर ऑफ रिफाइनरीज के आगमन को लेकर भी लोगों के मन में तरह के सांकेतिक विचार आ रहे थे। अरविन्द कुमार ने वर्ष 2020 में जब मथुरा रिफाइनरी का कार्यभार ग्रहण किया था, तब भी मथुरा रिफाइनरी में बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें कई लोगों की जान गई थी और अब डायरेक्टर ऑफ रिफाइनरीज बनने के उपरांत प्रथम बार मथुरा रिफाइनरी में आने पर भी उसी दिन यह बड़ा हादसा हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसे संयोग माना जाए या समय का चक्र कुछ कह नही सकते हैं।

शटडाउन था शुरू होने की तैयारी में-

मथुरा रिफाइनरी में चार वर्ष में एक बाद किए जाने वाले शटडाउन भी अगले सप्ताह शुरू होने की तैयारी में था, शटडाउन की तैयारी भी मथुरा रिफाइनरी में बड़े स्तर पर चल रही थीं। शटडाउन से पहले टीपीएस प्लांट में हुई रिफाइनरी कर्मी की मृत्यु की खबर से रिफाइनरी कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई है।

मृत्यु की खबर से परिवार में छा गया मातम

रिफाइनरीकर्मी रविन्द्र कुमार सिंह हँसमुख स्वभाव के व्यक्ति थे, रविन्द्र कुमार सिंह की मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया है। रविन्द्र कुमार सिंह की दो बेटियां हैं, जिनमें बड़ी बेटी डॉक्टर्स की तैयारी कर रही है एवं छोटी बेटी अभी शिक्षा ग्रहण कर रही है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text