Breaking
Mon. Jul 28th, 2025

रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण अन्तर्गत मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट योग्यताधारी प्रशिक्षक की आवश्यकता

By News Desk Sep 15, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
अफसर हुसैन

गाजीपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया है कि राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा (मा०), लखनऊ द्वारा ‘‘रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण‘‘ अन्तर्गत बालिकाओं के विपरीत परिस्थतियों से सामना करने एवं मानसिक एवं शारीरिक रूप से सशक्त बनाने हेतु जनपद के चयतिन 27 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत् बालिकाओं को 103 माह तक आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के निर्देश दिये गये है जिस हेतु प्रशिक्षक (मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट योग्यताधारी) की आवश्यकता है। महिला प्रशिक्षक को वरीयता दी जायेगी।

उक्त प्रशिक्षण हेतु प्रति विद्यालय रू. 5000/- मानदेय के रूप में देय होगा प्रति विद्यालय प्रशिक्षण का समय 40 मिनट होगा। एक प्रशिक्षक को अधिकतम तीन विद्यालय आवंटित किया जायेगा तथा प्रशिक्षक को तीन माह हेतु अधिकतम रूo 15000/-दिया जायेगी। इस हेतु आवेदन पत्र कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक, गाजीपुर में दिनांक- 24 सितम्बर 2024 तक पंजीकृत डाक अथवा ऑनलाइन (Email- rmsa.ghazipur@gmail.com) के माध्यम से प्रेषित किया जा सकता है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text