अतुल्य भारत चेतना
कुलभूषण गोयल
मोगा। मोगा रोटी बैंक के सदस्यों ने शिवाला मंदिर के सामने मैन बाजार में राहगीरों के लिए आटे की मैगी का लंगर लगाया अध्यक्ष रवि गुप्ता ने लंगर में सेवा करते हुए कहा कि राहगीरों को भोजन खिलाना पुण्य का कार्य है। संस्था पिछले 7 वर्षों से प्रत्येक सप्ताह राहगीरों के लिए अलग-अलग व्यंजनों का लंगर लगाती है। उन्होंने कहा की मानवता की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है इसलिए ऐसे कार्य सभी संस्थाओं को मिल जुलकर
करने चाहिए।

उन्होंने बताया शिवालय मंदिर के सामने आटे की मैगीके 700 पैकेट का लंगर लगाया गया । इस मौके पर विशेषता उपस्थित हुए डॉ नवीन सूद ने मोगा रोटी बैंक के सभी कार्यकर्ताओं की उनकी सेवा के लिए सराहना की व लंगर वितरित किया ।इस अवसर पर सन्नी कपूर, रवि गुप्ता ,डॉ नवीन सूद ,पवन गर्ग, रजिंदर बहल, यश ढींगरा, दीपांशु गुप्ता, मनी मिगलानी, हरमन ,मनोज अरोड़ा,अजय गुप्ता,साहिल गोयल,जातीं जैन,आदि ने लंगर में सेवा की।