अतुल्य भारत चेतना
राजेश शर्मा
भुता/बरेली। जिले के भुता डाकखाने के पास लगे बीएसएनएल मोबाइल टावर की समस्या से भुता के लोगों को अनेको प्रकार की समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है, लोगो का कहना हैं की टॉवर पूर्णतः बिजली से चलता हैं लेकिन जब बिजली नही होती हैं तब उसके लिए जनरेटर की व्यवस्था है जिससे जनरेटर को डीजल के माध्यम से चालू रखा जाता हैं।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया कि जो डीजल मिलता है टॉवर के लिए उसे बेच लिया जाता है के लोगो का कहना है कई दिनों तक टॉवर बन्द रहता हैं और लोगों को परेशानी उठानी पड़ती हैं। जिसके उपर किसी प्रकार का ध्यान नही दिया जाता है। स्थानीय लोगों ने समस्या के समाधान के लिए उच्च अधिकारी तथा संबंधित समस्या के समाधान के लिए जिम्मेदार लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस समस्या के निदान हेतु उचित कदम उठाया जाए।