समारोह में प्रतिभाग करने के लिए पढने पूरी खबर
अतुल्य भारत चेतना
अखिल सूर्यवंशी
छिन्दवाड़ा। जन के लिए, जन सेवा हिताय के मीडिया प्रभारी अखिल सूर्यवंशी ने बताया की शहर की प्रख्यात समाज सेवी संगठन जन सेवा हिताए कि अध्यक्ष हर्षा बनोदे तोमर के द्वारा आयोजित घर-घर विराजे श्री गणेश महाराज जी की साज-सज्जा एवं झांकी वं थीम के पंजीयन का दिनांक 11 सितम्बर 2024 से 18 सितम्बर 2024 तक हमारे ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से निम्न व्हाट्सएप नंबर पर भेज सकते हैं
74706 82277 8878571918,
8720015840,
7693809653,
9171595505,
9981136688
के माध्यम से आप हमें अपने घर में विराजमान महाराज श्री गणेश की कम से कम पांच फोटो का छायाचित्र एवं दो मिनिट का वीडियो बनाकर सेंड कर सकते हैं और अपलोड करने के बाद हमारी टीम के माध्यम से सर्वे करेंगे साथ ही सम्मान कोर कमेटी के द्वारा निर्णय लिया जाएगा सर्वे के उपरांत पहला दूसरा और तीसरा चौथा पांचवा स्थान प्राप्त करने वाले को शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा एवं संस्था के द्वारा जितने भी फॉर्म भरे जायेंगे उन सभी को सम्मान पत्र दिया जाएगा। समारोह की सूचना एवं स्थान समिति के माध्यम से आपको बता दिया जाएगा।