Breaking
Fri. May 2nd, 2025

निःशुल्क थायरॉइड चेक अप कैम्प का हुआ अभियान

By News Desk Sep 11, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
कुलभूषण गोयल

मोगा। वार्ड नo 37 के न्यू टाउन स्थित डॉ नवीन सूद क्लिनिक पर निःशुल्क थायरॉइड चेक अप कैम्प लगाया गया। टास मेड कंपनी के सहयोग से विषु बहल व लाल पाथ लैब के मनिंदर सिंह द्वारा 38 नागरिकों की रक्त जाँच की गई ।
डॉ नवीन सूद ने बताया कि थाइरोइड एक मेटाबॉलिक डिसऑर्डर है। आज के तनाव युक्त दौर में डायबिटीज, हार्ट की बीमारियों के साथ साथ थाइरोइड की समस्या में अत्यधिक वृद्धि पायी गई है।
इसके कारण बॉडी मास इंडेक्स व मोटापे के बढने का ख़तरा बढ
जाता है। इसके उलट हाइपरथायडिजिम की दिक़्क़त में वज़न कम होने लगता है।
यह समस्या किसी भी उमर में हो सकती है। इसलिये इन विकारों के बारे में जानना व समय पर इनका उपचार ज़रूरी है। वज़न बढना, थकावट, कमज़ोरी, सोने में परेशानी, व मांसपेशियों में कमजोरी इसके आम लक्षण है। नियमित व्यायाम, स्वस्थ आहार, तनाव को कम करना तथा आयोडीन युक्त आहार व सही उपचार से थायरॉइड की बीमारी को ठीक किया जा सकता है। डॉ नवीन सूद ने विशेषता टास मेड कंपनी को उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रोशन लाल पोपली, कौशल्या, निरंजन शर्मा, सुमन शर्मा, शशि सूद, वंश उपस्थित थे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text