Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

अतिवर्षा के कारण जिले के लांजी क्षेत्र में हालत बिगडी

By News Desk Sep 10, 2024
Spread the love

सोमवार की रात से लगातार हो रही है बारिश, 24 घंटे में 75.5 मिमी वर्षा दर्ज

अतुल्य भारत चेतना
उमेश शेंडे

बालाघाट। जिले में बीते सोमवार की रात से लगातार बारिश हो रही है। अतिवर्षा के कारण जिले के लांजी क्षेत्र में हालत बिगड़ गए है। लांजी से बैहरऔर महाराष्ट्र की ओर जाने वाले मार्ग के पुल पर पानी होने से संपर्क पूरी तरह से कट गया है।
वहीं कई गांवो का भी संपर्क टूट गया है।
भू-अभिलेख अधिकारी स्मिता देशमुख ने बताया, ‘बीते 24 घंटे में जिले में 75.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिसमें सबसे ज्यादा किरनापुर तहसील में 199.6 मिमी वर्षा हुई है। वहीं पूरे जिले में 01 जून से 10 सितंबर तक 1079.3 मिमी वर्षा हो चुकी है। जिसमें सबसे ज्यादा परसवाड़ा तहसील में 1481 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य वर्षा 1447.7 मिमी है। जिसमें इस वर्ष आज तक 1298.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

बारिश के कारण जिले की वैनगंगा नदी का जलस्तर पर बढ़ गया है, जिसे नदी के छोटे पुल डूबने की कगार पर है। वहीं लांजी के कोटेश्वर महादेव मंदिर मार्ग पर पड़ने वाला काशीनाला का पुल डूब गया है। जिससे इसके दोनों ओर से आवागमन बंद हो गया है।लांजी से सालेटेकरी मार्ग के बीच पड़ने वाले कटंग नाला पर बने पुल के ऊपर से पानी बहने से इस मार्ग को भी सुरक्षा की दृष्टि से बंद कर दिया गया है। जिससे बैहर से लांजी का संपर्क कट गया है। वहीं धंसा से महाराष्ट्र की ओर जाने वाले मार्ग पर पड़ने वाले पुल पर भी पानी ज्यादा होने से इस पर आवागमन बंद है, जिससे लांजी का महाराष्ट्र से भी संपर्क टूट गया है।

जिले में जलभराव के हालात

एसडीएम प्रदीप कौरव ने बताया, ‘लांजी क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से जलभराव जैसे हालत है। लांजी से सालेटेकरी मार्ग और धंसा से महाराष्ट्र को जोड़ने वाले मार्ग पर पड़ने वाले पुल में पानी ज्यादा होने से यहां का संपर्क कट गया है। इसके अलावा कई ग्रामो में नालो के उफान पर होने से भी आवागमन प्रभावित हुआ है। एसडीईआरएफ टीम को सतर्क रहने के निर्देश दिए है। अभी तक हालत नियंत्रण में है, पूरे क्षेत्र में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की टीम दौरे कर रही है।’

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text