Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

हिंद मेडिकल कालेज में आत्म हत्या के मामले में कार्यवाही शुरू

By News Desk Sep 9, 2024
Spread the love

मामले से संबंधित तीन लोगो को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल: सी ओ

अतुल्य भारत चेतना
रईस


रूपईडीहा/बहराइच। रूपईडीहा थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर हुसैन बख्श निवासनी एएनएम गोमती देवी की पुत्री सलोनी पुष्कर उम्र लगभग 20 वर्ष जो की जीएनएम का कोर्स बाराबंकी के सफेदाबाद स्थित हिंद मेडिकल कॉलेज में कर रही थी उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में 27 जुलाई को उसके ही छात्रावास के कमरे में पाया गया था।जांच में रैगिंग से तंग होकर आत्म हत्या करने का मामला होनी की बात प्रकाश में आया था।इस पर बाराबंकी कोतवाली में आत्महत्या के लिए रैगिंग के जरिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले की जांच सी ओ सिटी बाराबंकी सदर जगत कनौजिया को सौंपी गई थी। इस संबंध में जब जगत कनौजिया से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की इस मामले जांच के आधार पर कार्यवाही की गई है केश से सबंधित तीन लोगो को जिसमे रजनीश कुमार, वर्षा यादव और राहुल सामिल है इनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।हिंद मेडिकल कालेज जांच में सहयोग नही कर रही थी जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text