Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

आस्था, उमंग, सौंदर्य और प्रेम का यह उत्सव शिव-पार्वती के पुनर्मिलन का प्रतीक : हर्षा बनोदे

By News Desk Sep 8, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
अखिल सूर्यवंशी

छिंदवाड़ा। भायदे कॉलोनी, नोनिया में महिलाओं द्वारा हरियाली तीज बड़े ही धूम-धाम से मनाई गई। हरियाली तीज पर्व के बारे में बताते हुए जन सेवा हिताय संगठन की प्रमुख हर्षा बनोदे ने कहा कि आस्था, उमंग, सौंदर्य और प्रेम का यह उत्सव शिव-पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। यह पर्व इच्छित वर और अखंड सौभाग्य के लिए भी मनाया जाता है। चारो ओर हरियाली होने के कारण इसे हरियाली तीज कहते हैं।

इस अवसर पर महिलाएं झूला झूलती हैं, लोकगीत गाती और आनन्द मनाती हैं। विशेष रूप से यह तीज भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है। हरियाली तीज का पर्व सावन मास में आता है, जो भगवान शिव व माता पार्वती की अराधना व उन्हें समर्पित उपवास करने के लिए बेहद पवित्र महीना माना जाता है। जिसमे मुख्य रूप से जन सेवा हिताय संगठन की प्रमुख हर्षा बिनोदे अरुणा पवार, मालती उइके माधुरी तोमर किरण पवार बिंदु पवार रेखा उईके, आरोही डेहरिया राधा मिश्रा, पप्पी उईके प्रेमलता डेहरिया, छबि तोमर, कल्पना ठाकुर लीला कद्दू आदि के द्वारा बड़े धूम धाम से मनाई गई हरियाली तीज।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text