अतुल्य भारत चेतना
पतित यादव
तेंदुकोना/बागबाहरा। भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जयन्ती पर सरस्वती शिशु मन्दिर उच्च.माध्यमिक विद्यालय तेंदुकोना में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ५ सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ भारत माता, सरस्वती माता, प्रणव अक्षर ओम एवं डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नव प्रभा शिक्षण समिति के सचिव माननीय श्री सी.आर. यादव जी, अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य श्रीमती दशरी साहू ने की विशेष अतिथि के रूप में विद्यालय के आचार्य दीदी राजेश्वरी साहू, युवराज निर्मलकर, भारत दीवान, रिचा यादव, विनीता निर्मलकर, पुष्पा सोनी, तुकेश्वर् साहू, लाकेश्वर साहू, हेमप्रकाश साहू, खुमेश्वर साहू, लोमश सोनी, युगेश्वरी साहू, खिलेश दीवान, प्रीति साहू, सावित्री साहू, मोनिका दीवान, लखन महानंद प्रेम शीला ठाकुर उपस्थिति थे। मुख्य अतिथि द्वारा गुरु शिष्य परंपरा के महत्व पर प्रकाश डाला गया एवं प्राचार्य दशरी साहू सहित भारत सिंह दीवान, युवराज निर्मलकर, हेमप्रकाश साहू, लोमश सोनी ने भी भैया बहनों को संबोधित किया। इसके पहले भैया/बहनों ने अपने गुरुजन एवं डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के बारे में भाषण, कविता प्रस्तुत किए एवं भैया बहनों के द्वारा अपने गुरुओं को सम्मान स्वरुप उपहार भी प्रदान किया गया साथ ही समिति द्वारा विद्यालय के सभी शिक्षकों को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।