अतुल्य भारत चेतना
शिवशंकर जायसवाल
कटघोरा। गणेश चतुर्थी पर्व को लेकर दिनांक 06 सितम्बर 2024, दिन शुक्रवार को एसडीएम बैठक हाल में शांति सुरक्षा समिति की बैठक एस डी एम रोहित सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुई।
बैठक में गणेश पर्व के समय नगर की समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया । जिसमे मुख्य रूप से हाई कोर्ट के चीफ जस्टिसआगमन के समय एवं नगर से पार होते समय सड़क मार्ग किसी प्रकार से अवरुद्ध नही होनी चाहिए। पशु मालिको को चाहिए कि अपने अपने पालतू मवेशी घर में बांध कर रखे। किसी प्रकार से शोर शराबा खासकर डीजे के जोर शोर से आवाज नहीं होनी चाहिए।

दुकानदार अपने सामान को अनावश्यक रूप से सड़क किनारे न फैलाए। चौक चौराहे में पुलिस की व्यवस्था की बात कही गई है। इस वर्ष गणेश विसर्जन के समय रात्रि 10 बजे के पूर्व करनी है। रात्रि 10 बजे के बाद डीजे बजाना गैर कानूनी होगी। और गणेश मूर्ति का विसर्जन नदी एवम तालाबो में न होकर अन्यत्र स्थानों में की जावेगी। इसकी व्यवस्था प्रशासन करेंगी । इस मुद्दे पर गहन रूप से विचार विमर्श किया जा रहा है।
बैठक में मंडावी तहसीलदार, सी एम ओ ज्ञान पुंज , बी. एम. ओ. रंजना तिर्की, थानेदार धर्मनारायण तिवारी, रतन मित्तल अध्यक्ष नगर पालिका, बजरंग पटेल उपाध्यक्ष नगर पालिका, अर्चना अग्रवाल पार्षद, संजय अग्रवाल पार्षद, ममता अग्रवाल पार्षद, आत्मा नारायण, संजय महाराज, आसफाक, शिवशंकर जायसवाल, अजय धनोदिया, शशिकांत डिक्सेना, शारदा पाल, आलोक पांडे, हसन, एवं अन्य लोग भी उपस्थित रहे। थानेदार धर्म नारायण तिवारी ने कहा की गणेश पर्व में सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थानों में पुलिस की व्यवस्था रहेगी।