अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कौरानवी
कैराना/शामली। खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैराना अनंत कुमार ने शुक्रवार दिनांक 06 सितंबर 2024 को प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ कैराना का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण मे रसोई मे उपयोग होने वाले मशालें तेल, घी व दालें आदि सभी खाद्य पदार्थो को जांचा परखा गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बच्चों से खाने और फलो के वितरण की जानकारी ली और बच्चों से पुछा की खाना खाने से पहले हाथ धोते हो या नही। बच्चों ने हाँ मे जवाब दिया।


उसके बाद उन्होंने बच्चों को डिब्बा बंद वस्तुओ के खरीदने की जानकारी दी और समझाया की सदा एस्पायरी डेट देखकर ही खाने की वस्तुवें खरीदनी और खानी चाहिएं । एक्सपायरी डेट के बाद कोई वस्तु नही खानी चाहिए । खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने निरीक्षण पंजिका मे लिखा स्कूल सुंदर होने के साथ साथ सभी मानक पूरे करता है जो बच्चों के लिए बहुत ही अच्छा है। इसके लिए प्रधानाध्यापक राकेश सैनी व उनकी टीम बधाई की पात्र है।