विद्यार्थियों के विकास में एकजुट होकर लगने का लिया संकल्प
अतुल्य भारत चेतना
दिनेश सिंह तरकर
मथुरा। गुरूवार के दिन अड़ूकी स्थित रियल इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रातः बेला में नियमित प्रार्थनाओं के पश्चात सीनियर विद्यार्थियों को समस्त शिक्षकों का प्रतिरूप बना शिक्षण का कार्यभार सौंपा गया। तदोपरांत समस्त कक्षाओं के विद्यार्थियों ने अपने अध्यापकगणों को टीका लगाकर एवं उपहार देकर सम्मानित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। सीनियर विद्यार्थियों द्वारा कक्षाओं में शिक्षण कार्य के पश्चात सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा स्वयं व्यवस्थित किए हुए खाद्य सामग्रियों को वितरित कर उत्साह एवं भव्यता के साथ राष्ट्रीय शिक्षक दिवस का पर्व मनाया। मध्य अंतराल के पश्चात विद्यालय के ऑडिटोरियम में सीनियर विद्यार्थियों द्वारा बेहद यादगार एवं मनोरंजक कार्यक्रमों की श्रंखला पेश की गई। जिसमें विद्यार्थियों ने शिक्षकों के प्रति अपने उदगार प्रकट किए एवं विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।



शिक्षकों के लिए अनेकों मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया तथा विजेताओं को उपहार भी प्रदान किए गए। शिक्षक दिवस पर समस्त अतिथिगण, दर्शकगण अत्यधिक प्रसन्न नजर आए तथा विद्यार्थियों के कार्य प्रबंधन की प्रशंसा करते नहीं थके। विद्यालय के डायरेक्टर पुनीत प्रजापति ने मेधावी शिक्षकों को सम्मानित किया तथा विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया, वहीं प्रधानाचार्य पंकज अग्रवाल ने “अगर तुम ना होते”…गीत गाकर माहौल बनाया एवं साथ ही इस अवसर पर समस्त शिक्षकगणों को प्रेरणा देकर विद्यार्थियों के विकास में एकजुट होकर लगने का संकल्प दिलाया।संपूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्था में शिक्षिका शिखा सिंह एवं गरिमा भारद्वाज का मुख्य योगदान रहा, इसके अतिरिक्त सभी अन्य शिक्षकगणों ने भी भरपूर योगदान दिया तथा कार्यक्रम को सफल बनाया। दोनों पारियों में कार्यक्रम का संचालन मेघावी छात्रा मोनिका तथा छात्र कृष्णा एवं कनक व सुधा द्वारा किया गया। अंततः विद्यालय प्रबंधन द्वारा समस्त विद्यार्थियों एवं शिक्षकगणों के लिए दोपहर के स्वादिष्ट एवं पौष्टिक आहार की व्यवस्था भी की गई। जिसके उपरांत विद्यार्थियों को विदाकर कार्यक्रम को संपन्न किया गया।