पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है
अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी
शामली। शामली शहर के दिल्ली रोड पर सोमवार दोपहर छात्र गुटों में हुए संघर्ष के मामले में छात्रों ने फल व्यापारी शाहिद के बेटे शाहनूर की बेरहमी से पिटाई कर दी। जिससे युवक की हालत गंभीर बनी है। मंगलवार को पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पांच नामजद व कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
दरअसल, सोमवार दोपहर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें दिल्ली रोड स्थित सिटी ग्रीन के पास कुछ छात्र एक युवक की बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। छात्र कौन थे? किसे पीट रहे थे, इसका पता नहीं चल सका।
अब शहर के गांधी चौक निवासी असलम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसका भाई शाहिद फल व्यापारी है। 2 सितंबर को दोपहर 2:15 बजे उनका भतीजा शाहनूर (23) बाइक पर शामली के बड़ा बाजार से मोहल्ला सलेक विहार जा रहा था। सिटी गांव के पास कुछ छात्र आपस में झगड़ रहे थे।
छात्रों ने बाइक रोककर पहले शाहनूर से गाली-गलौज की। इसके बाद लिलोन निवासी शौर्य, निखिल, रवि, नैतिक सुल्फा व अन्य ने उस पर लाठी-डंडों, लोहे की रॉड व अन्य चीजों से हमला कर दिया। उसे मरा समझकर आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल को पहले उपचार के लिए शामली अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस के पहुंचने से पहले ही छात्र भाग गए। छात्रों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।