अतुल्य भारत चेतना
हर्षा बनोदे
छिंदवाड़ा। श्री शिवम शॉप की आयशी भार्गव डिपार्टमेंट मैनेजर के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ सम्मान समारोह कार्यक्रम। जिसमें मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य प्रकाश टाटा जी एवं जन सेवा हिताय संगठन प्रमुख हर्षा बनोदे तथा बाल कलाकार अरनव टाटा जी राधा डेहरिया जी द्वारा शॉप का उद्घाटन किया गया।

आयुर्वेदाचार्य प्रकाश टाटा जी द्वारा उद्बोधन में कहां की हमें आयुर्वेद के प्रति विश्वास रखना चाहिए उन्होंने लाखों लोगों को आयुर्वेद से लाभ प्राप्त हुआ है जिसमें छिंदवाड़ा वासीयो से वह कभी पैसे नहीं लेते फ्री में सेवा देते हैं क्योंकि उन्होंने भी गरीबी में संघर्ष कर आज इस मंजिल पर पहुंचे हैं जन सेवा हिताय संगठन प्रमुख श्रीमती हर्षा बनोदे ने श्री शिवम शॉप की संचालिका भार्गव जी को बधाई देते हुए कहा कि उनकी संस्था निवार्थ भाव से सेवा करती है एवम उनके द्वारा सभी समाज सेवीयो का सम्मान कर उन्हे बहुत खुशी हुई इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित बाल कलाकार अरनव टाटा, जन सेवा हिताय संगठन संरक्षक शंकर निमजे ,

अध्यक्ष डॉक्टर राम आमगोरिया निशा यादव उपाध्यक्ष डॉली जैन उपाध्यक्ष लक्ष्मी निमजे कोषाध्यक्ष गुरुशरण कौर सहसचिव चारक आयुर्वैदिक सेंटर दीपक चोरिया अरुणा पवार लक्ष्मी यदुवंशी उन्नति फाउंडेशन सुरभि विश्वकर्मा कहकशा खानम कुमारी नेहा सिंह दीक्षा बिसेन कुमारी अनुप्रिया साहू मीडिया प्रभारी अखिल सूर्यवंशी
डॉ दीपक चौरसिया अजय सूर्यवंशी श्री शिवम शॉप मैनेजर विवेक मानिकपुरी, आयशी भार्गव डीएम डिपाटमेंट मैनेजर आदि उपस्थित हुए।