Breaking
Tue. Apr 29th, 2025

अज़ीम अनवर हॉस्पिटल में लगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर

By News Desk Sep 3, 2024
Spread the love

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में सैंकड़ों रोगियों की हुई निःशुल्क जांच

अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी

कैराना। कस्बे के अज़ीम अनवर हॉस्पिटल में लगे निशुल्क चिकित्सा शिविर में विभिन्न रोगों से पीड़ित सैंकड़ों लोगों की जाँच प्रसिद्ध चिकित्सक अज़ीम अनवर एंव उनके सहयोगी ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील सोफत, जनरल सर्जन डॉक्टर नितेश सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ज़किया मोहसीन आदि चिकित्सकों की जांच टीम ने संबंधित जाँच कर आवश्यक परामर्श देने के साथ ही दवाइयां उपलब्ध कराई।

सोमवार को मुख्य मार्ग पर एचडीएफसी बैंक के निकट स्थित डॉक्टर अज़ीम अनवर हॉस्पिटल में एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्रसिद्ध चिकित्सक ह्र्दय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील सोफत ने फीता काटकर किया। ज्ञात रहे कि प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर अज़ीम अनवर समय-समय पर इसी प्रकार निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर गरीब लोगों को चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराते रहे हैं। उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है।आज के शिविर का मुख्य उद्देश्य भी यही रहा है।जो गरीब रोगी उपचार कराने में असमर्थ हैं,उन्हें निःशुल्क बेहतर सेवा उपलब्ध कराई गई है। अनुभवी चिकित्सकों द्वारा विभिन रोगों की जाँच कराई गई है। साथ ही उन्हें दवाइयां भी वितरित कराई गई हैं।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text