नपानि स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर दीपक राज जैन ने दिलाई शपथ
अतुल्य भारत चेतना
कहकशा खानम
छिंदवाड़ा। भारत शासन के यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सार्थक पहल स्वच्छ भारत मिशन एवं एक पौधा मां के नाम अभियान का समर्थन करते हुए मध्य प्रदेश शासन के मुख्य मंत्री डॉक्टर मोहन यादव एवं छिंदवाड़ा जिले के युवा सांसद विवेक बंटी साहू इस अभियान को आगे बढ़ा रहें हैं।
स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत छिंदवाड़ा नगर पालिक निगम महापौर विक्रम अहाके, कमिश्नर चंद्र प्रकाश राय की पहल पर 1 सितंबर से 5 सितंबर तक छिंदवाड़ा गौरव दिवस का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत सामाजिक संस्था सर्वोदय अहिंसा ने 2 सितंबर को विशेष समारोह के साथ स्वच्छता सभा का आयोजन किया।

जिसमे बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों के साथ समाज सेवियों एवं व्यापारिक बंधुओं ने हिसा लिया, जिन्हे सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश संयोजक एवं नपानि स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर दीपक राज जैन ने जीव रक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताकर एक पौधा मां के नाम लगाने, सर्वोदय अहिंसा के साथ छिंदवाड़ा को स्वच्छ – स्वस्थ एवं सुंदर बनाने की शपथ दिलाई साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का पूर्णता बहिस्कार करने का अनुनय किया।
इन्होने लिया स्वच्छता का संकल्प –
स्वच्छता सभा में नगर सहित पूरे जिले से अहिंसा प्रेमी सम्मिलित हुए जिनमे मनीष जैन, सोनित श्रीवास्तव, नीरज जैन चौरई, सरोजनियी झरबड़े, प्रभात जैन, प्रफुल्ल जैन, विवेक जैन, वंशिका नैतिक जैन, प्रशांत जैन, वैभव जैन सहित अनेकों अहिंसा प्रेमियों ने छिंदवाड़ा को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का संकल्प लिया।