Breaking
Mon. Jul 28th, 2025

जय श्री महाकाल के घोष से गूंज उठा श्री बैजनाथ महादेव मंदिर परिसर

By News Desk Sep 3, 2024
Spread the love

151 किलो खिचड़ी का महाभोग लगाया

अतुल्य भारत चेतना
समंदर सिह राजपूत

बदनावर/धार। सोमवार बदनावर नगर में बाबा बैजनाथ की शाही सवारी का अंतिम सोमवार माना जाता है ।
इस दिन ग्रामीण और नगर अंचल के पुरुष और मातृ शक्तियों द्वारा बदनावर नगर में श्री बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर के दर्शन करने के लिए आते हैं
इस अंतिम शाही सवारी के सोमवार के दिन ग्रामीण तहसील पत्रकार संघ के द्वारा 151 किलो खिचड़ी का महाभोग महाप्रसादी के रूप में मात्र शक्तियों को वितरण किया गया
संस्था के सदस्य सुबह मंदिर परिसर में पहुंचकर बाबा बैजनाथ का पूजन कर श्रीफल और प्रसाद का भोग लगाया तत्पश्चात प्रसादी का वितरण चालू किया गया
जय श्री महाकाल और बोल बम के घोष से सदस्यों ने बाबा बैजनाथ के श्री चरणों में भोग लगाकर आशीर्वाद लिया

मंदिर परिसर में ग्रामीण तहसील पत्रकार संघ के अध्यक्ष पोपसिंह राठौर(पप्पी बना), संरक्षक रमेशचंद्र धबई,प्रेमलता जायसवाल, स्वतंत्र प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र अग्निहोत्री, संस्था सचिव अनूप जयसवाल ,पंडित गोस्वामी जी, मनीष शर्मा, शिव शंकर रिंगनोदिया ,डॉ कमल सिंह राठौर, मदन सिंह देवड़ा, गोवर्धन धबई ,शिवम चौहान, बंटी बना उपस्थित थे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text