जिला एवं पुलिस प्रशासन अलर्ट, जिला कलेक्टर एवं एसपी ने दिए निर्देश।
अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों एवं विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई आयोजित।
अतुल्य भारत चेतना
मोहम्मद हनीफ
बाड़मेर। जिले में 21 अगस्त को प्रस्तावित बंद को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन अलर्ट है। भारत बंद के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला कलेक्टर निशान्त जैन एवं पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से फीडबैक लेने के साथ आवश्यक निर्देश दिए। इधर,जिला मुख्यालय पर अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों एवं विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों की बैठक में प्रस्तावित भारत बंद के दौरान शांतिपूर्ण तरीके से अपना पक्ष रखने के लिए अपील की गई।
जिला कलेक्टर निशान्त जैन एवं पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना ने प्रस्तावित भारत बंद के दौरान बाड़मेर जिला मुख्यालय, उपखंड एवं तहसील स्तर तथा बड़े कस्बों में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से पुख़्ता इंतज़ाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बंद के आयोजकों से निरंतर संपर्क में रहने के साथ जुलूस के रूट, शामिल लोगों की संख्या, रैली अथवा जुलूस के निर्धारित कार्यक्रम की समुचित जानकारी जुटाई जाए। इसके बारे में वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को भी सूचित किया जाए।