
श्रेयांसनाथ भगवान का पूजन कर निर्वाण लाडू चढ़ाया, बांधे रक्षा सूत्र
अतुल्य भारत चेतना
कहकशा खानम
छिंदवाड़ा। श्रावण शुक्ल पूर्णिमा सोमवार के शुभ दिन सकल जैन समाज के साथ श्री दिगंबर जैन मुमुक्षु मंडल एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन विविध अनुष्ठानों के साथ 1008 तीर्थंकर श्रेयांसनाथ भगवान का मंगलकारी निर्वाण महोत्सव एवं दिगंबर जैन महामुनिराजों को समर्पित वात्सल्य पर्व रक्षाबंधन मनाया।
फेडरेशन सचिव दीपक राज जैन ने बताया मंगल महोत्सव का भव्य शुभारंभ अहिंसा स्थली गोल गंज स्थित श्री आदिनाथ दिगंबर जिनालय एवं नई आबादी गांधी गंज स्थित श्री पार्श्वनाथ जिनालय में जिनबिंब प्रक्षालन से हुआ पश्चात बड़ी संख्या में श्रावक – श्राविकाओं ने सामूहिक रूप से श्री देव – शास्त्र – भगवंतो के साथ रक्षाबंधन महापर्व पूजन में विष्णुकुमारादि 7 सौ दिगंबर महामुनिराजों की पूजन कर 1008 तीर्थंकर श्रेयांसनाथ भगवान की पूजन के साथ निर्वाण काण्ड पढ़कर मोक्ष कल्याणक का प्रतीक निर्वाण लाडू चढ़ाया।
इस अवसर पर श्रावक – श्राविकाओं द्वारा नगर के समस्त दिगंबर जिनालयों सहित चैत्यालयों की सामूहिक वन्दना कर दिगंबर महामुनिराजों की भक्ति करते हुए रक्षा सूत्र बांधकर परम पवित्र जिनशासन की मंगल प्रभावना सहित देव – शास्त्र – गुरु भगवंतों की रक्षा का संकल्प लेकर रक्षा सूत्र बांधा पश्चात सकल जैन समाज ने घरों घर रक्षा बंधन महापर्व मनाया।
सर्वोदय अहिंसा ने भेंट किया पौधा –
रक्षा बंधन महापर्व पर्व पर सर्वोदय अहिंसा ने बहनों से रक्षा सूत्र बंधाकर उन्हे एवं अन्य साधर्मियों को उपहार स्वरूप पौधा भेंट कर जीव रक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के साथ छिंदवाड़ा को स्वस्थ, स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का संकल्प लिया। जिसमे सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश संयोजक एवं नगर पालिक निगम स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर दीपक राज जैन, मंडल के मंत्री अशोक वैभव, डॉ. के. सी. जैन, सुरेंद्र जैन, जिनेन्द्र जैन, ऋषभ शास्त्री, सुनील जैन, वर्धमान जैन, सचिन जैन, विवेक जैन, आशीष कौशल, सिद्धांत जैन आदि अहिंसा प्रेमी सम्मिलित हुए।