
अतुल्य भारत चेतना | संवाददाता
रायपुर। नंदनवन जू एवं जंगल सफारी, नवा रायपुर में नेशनल बी डे के अवसर पर “pollinators people & planet conserve today for sustainable tomorrow” थीम पर आधारित शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से मानव जीवन में में मधुमक्खियों की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में अवगत कराया गया l इस आयोजन में राखी नवा रायपुर के हायर सेकंडरी स्कूल के 53 छात्रों और 3 शिक्षकों ने भाग लिया। प्रतिभागियों को मधुमक्खियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसके साथ प्रेजेंटेशन के माध्यम से मधुमक्खियों की पारिस्थितिकी तंत्र में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ और जैव विविधता पर उनका प्रभाव।भारत में पाई जाने वाली विभिन्न प्रकार की मधुमक्खियाँ और उनकी विशेषताएँ।मधुमक्खी पालन के बारे में जानकारी, मधुमक्खियों के जीवन चक्र आदि के बारे में चर्चा की गई l चर्चा में छात्रों ने अत्यधिक रुचि और उत्साह के साथ भाग लिया l
कार्यक्रम में जंगल सफारी की ओर से चंद्रमणी साहू (BFO जू शिक्षा), हिमांशु प्रधान (BFO), और उपेंद्र साहू (जू शिक्षा) शामिल थे l
जंगल सफारी में संचालक श्री धम्मशील गणवीर ने बताया कि नंदनवन जू एवं जंगल सफारी द्द्वारा माननीय वन मंत्री श्री केदार कश्यप जी के दिशा निर्देशानुसार वन्यजीव और पर्यावरण संरक्षण मुद्दों पर विभिन्न मोड्यूल तैयार कर स्कूली विद्यार्थियों को पर्यावरण शिक्षा से प्राकृतिक दुनिया की गहरी समझ बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है l