Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

आपदा प्रबंधन पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन

By News Desk Aug 10, 2024
Spread the love

जिले की स्वयं सेवी संस्थाओं को मिला आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण

अतुल्य भारत चेतना
नेहा सिंह

छिन्दवाड़ा। म.प्र. के गृह विभाग के अंतर्गत आपदा प्रबंध संस्थान भोपाल के निर्देशन और कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन छिंदवाड़ा और यूनिसेफ मध्यप्रदेश के समन्वय से आपदा प्रबंधन पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया।

यह प्रशिक्षण आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर आधारित विषय पर केंद्रित था। इस प्रशिक्षण में स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ ही जनअभियान परिषद के नवांकुर प्रस्फुटन समितियों, एनयुएलएम, रोटरी क्लब, रेडक्रॉस सोसायटी सहित विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी शामिल हुए।


कार्यशाला के दूसरे दिन आपदा प्रबंध संस्थान भोपाल के तकनीकी विशेषज्ञ श्री अभिषेक मिश्रा ने भूकंप आपदा प्रबंधन और सर्प दंश प्रबंधन पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने आपदा प्रबंधन में स्वयं सेवी संस्थाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला और उन्हें आवश्यक जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम में उपस्थित परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमरवाड़ा श्री रोशन बाथम ने कहा कि इस कार्यशाला से छिंदवाड़ा जिले में संभावित आपदाओं के प्रति लोगों की समझ विकसित होगी और यह आपदा के प्रभाव को कम करने में सहायक सिध्द होगी।

प्रशिक्षण के दौरान एस.डी.ई.आर.एफ. की टीम द्वारा खोज एवं बचाव तकनीक एवं उपकरणों का प्रदर्शन किया गया। साथ ही भूकंप आपदा प्रबंधन, समुदाय आधारित आपदा प्रबंधन, आगजनी प्रबंधन, सर्प दंश प्रबंधन एवं आकाशीय बिजली प्रबंधन के बारे में जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला के समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस दो दिवसीय कार्यशाला के माध्यम से स्वयं सेवी संस्थाओं को आपदा प्रबंधन में महत्वपूर्ण जानकारी और प्रशिक्षण मिला, जिससे वे आपदा प्रबंधन में सक्रिय भूमिका निभा सकेंगे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text