Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

सुजातनगर में हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत 750 पौधे लगाए

अतुल्य भारत चेतना
राजेश कुमार हाडिया

मनुष्य को पेड़ पौधे लगाकर प्रकृति को हरा भरा बनाना चाहिए – ताराचंद पालिवाल

पावटा। बुधवार को पावटा पंचायत समिति क्षेत्र में तीज के अवसर पर ‘हरियालो राजस्थान’ कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत सुजातनगर व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिठलौदा, महात्मा गांधी स्कूल सुजातनगर, जीएसएस मुख्यालय आंगन बाड़ी केन्द्र समेत सरकारी व गैर सरकारी स्थानों पर करीबन 750 पौधों का रोपण कर वृक्षारोपण किया गया। जिसमें 400 पेड़ छायादार व 100 पेड़ फलदार एवं 250 संजावटी पौधे लगाए गए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना और जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूकता फैलाना था। वरिष्ठ शिक्षक ताराचंद पालिवाल ने इस अवसर पर जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पेड़ पौधों के बिना मानव जीवन संभव नहीं है। प्रत्येक मनुष्य को अपने आसपास पेड़ पौधे लगाकर प्रकृति को हरा भरा बनाना चाहिए। इस मौके पर सरपंच विनोद देवी, ग्राम विकास अधिकारी सुशीला मीणा, एलडीसी हरीराम आर्य, सरपंच प्रतिनिधि- हरीराम कटारिया, मनरेगा मेट राम कुमार आर्य, योगेश यादव, चिरंजी लाल शर्मा, पंच सगरा राम यादव, संजय कुमार खारडि‌या, व्याख्यता धर्म चंद, छंगाराम पीटीआई, वरिष्ठ अध्यापक शंकर लाल, अमीचंद, श्याम लाल यादव, अशोक कुमार सहित ग्रामवासी, नरेगा कार्मिक व विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने वृक्षारोपण में हिस्सा लिया।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text