



अतुल्य भारत चेतना
अशोक सोनी
पी एम आवास के पात्र लाभार्थियों के घर जाकर लिया जायजा,साफ-सफाई के लिए सफाई कर्मियों के कसे पेच
बहराइच।नगर पंचायत जरवल की अधिशाषी अधिकारी खुशबू यादव के द्वारा मोहल्ला रानीताल में बनाये जा रहे नाले का औचक्क निरीक्षण किया व मोहल्ला रानीताल व कृष्णा नगर मोहल्लों की साफ सफाई का भी जमीनी सच को देखा।सुश्री यादव ने निरीक्षण के दौरान मोहल्ला चौक स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना व प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना के अभ्यर्थियों के घर पहुँच कर योजनाओं की जानकारी ली।ई ओ सुश्री यादव के अचानक दौरे को लेकर आफिस के कैंपस मे बैठे लोग व कुछ ठेकेदार इस बात का कयास भी लगा रहे थे कि आज किसी पर गाज जरूर गिरेगी।