Breaking
Wed. Jul 30th, 2025

51 हजार की अवैध शराब जब्तः आबकारीअधिनियम के तहत 3 प्रकरण दर्ज

By News Desk Aug 1, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
समंदर सिह राजपूत

धार। मनावर विकासखंड में अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ गुरुवार को आबाकारी विभाग ने कार्रवाई कर धड़पकड अभियान चलाया है आबकारी उप निरीक्षक एकता सोनकर ने बताया कि मनावर, बाकानेर के समीप विभिन्न गांव धनखेड़ी, उपड़ी, पाडला उमरबन, कलालदा, लोणी, देवरा, कलाभाटा के खेत, नदी किनारे, घरों में दबिश देकर 15 पाव लंदन प्राइड व्हिस्की, 20 पाव गोवा व्हिस्की, 110 लीटर हाथ भट्टी शराब और 300 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया है। जब्त सामग्री की अनुमानित राशि 51 हजार रुपए है। मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (2) के तहत 1 प्रकरण एवं 34 (1) के तहत् 2 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। कार्रवाई में रिनू भिंडे, सृष्टि ग्रेवाल, प्रीति नरगावे, राजेंद्र सिंह चौहान, मनावर, कुक्षी, गंधवानी के आरक्षक और मुख्य आरक्षकों का योगदान रहा।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text