
अतुल्य भारत चेतना
समंदर सिह राजपूत
धार। मनावर विकासखंड में अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ गुरुवार को आबाकारी विभाग ने कार्रवाई कर धड़पकड अभियान चलाया है आबकारी उप निरीक्षक एकता सोनकर ने बताया कि मनावर, बाकानेर के समीप विभिन्न गांव धनखेड़ी, उपड़ी, पाडला उमरबन, कलालदा, लोणी, देवरा, कलाभाटा के खेत, नदी किनारे, घरों में दबिश देकर 15 पाव लंदन प्राइड व्हिस्की, 20 पाव गोवा व्हिस्की, 110 लीटर हाथ भट्टी शराब और 300 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया है। जब्त सामग्री की अनुमानित राशि 51 हजार रुपए है। मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (2) के तहत 1 प्रकरण एवं 34 (1) के तहत् 2 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। कार्रवाई में रिनू भिंडे, सृष्टि ग्रेवाल, प्रीति नरगावे, राजेंद्र सिंह चौहान, मनावर, कुक्षी, गंधवानी के आरक्षक और मुख्य आरक्षकों का योगदान रहा।