Breaking
Wed. Jul 30th, 2025

गोसाईगंज अस्पताल में डिजिटल एक्सरे चालू कर रेडियोलॉजिस्ट एवम लैब टेक्नीशियन की अविलंब नियुक्ति करने तथा अस्पताल मे सीबीसी जांच शुरू करने के लिए सभासद आरती जयसवाल ने डिप्टी सीएमओ बी० एन० यादव से की मुलाकात

By News Desk Aug 1, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता

मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री के साथ साथ निदेशक,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण स्वास्थ्य भवन कैसरबाग लखनऊ तथा अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण अयोध्या मंडल अयोध्या को भी सभासद श्री मती जयसवाल ने भेजा पत्र

गोशाईगंज/अयोध्या आजमगढ़-लखनऊ राजमार्ग स्थित गोशाईगंज सीएचसी पर महीनो पूर्व आए डिजिटल एक्सरे मशीन को चालू कर सीबीसी जॉच की सुविधा शुरू कराने के साथ ही रेडियोलॉजिस्ट एवम् लैब टेक्नीशियन की अविलम्ब नियुक्त किए जानें को लेकर गुरूवार को जिला मुख्यालय पर गोसाईगंज नगर पंचायत की सभासद आरती जयसवाल ने मुख्य चिकित्साधिकारी की न मौजूदगी में डिप्टी सीएमओ से मुलाकात कर एक मांग पत्र दिया तथा अबिलंब जनहित में उपरोक्त सुविधा बहाल करने का आग्रह किया। मामले में डिप्टी सीएमओ वी०एन० यादव ने जल्द ही कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है।सभासद श्रीमती जायसवाल ने पत्र की छायाप्रति मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री उप्र० सरकार लखनऊ के साथ साथ अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण अयोध्या मंडल अयोध्या,महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण स्वास्थ्य भवन कैसर बाग लखनऊ को भी भेजा है। दिए गए पत्र में श्रीमती जायसवाल ने दर्शाया है कि बीते दिनो उनकी मांग पर शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य महकमें द्वारा एसएच 30 पर अंबेडकरनगर सीमा से सटे गोशाईगंज विस0 मुख्यालय स्थित गोशाईगंज सीएचसी पर डिजिटल एक्सरे मशीन को भेज तो दिया गया था लेकिन वह आज तक चालू नहीं हो सका और न ही अब तक इसके लिए किसी रेडियोलोजिस्ट चिकित्सक की तैनाती की गई।इतना ही नहीं दो पखवारे पूर्व यहां तैनात रहे लैब टेक्नीशियन राम सबद का गैर जनपद तबादला होने पर उनको कार्य मुक्ति भी कर दिया गया लेकिन अभी तक उनकी जगह पर यहां किसी लैब टेक्नीशियन को स्थाई यहां पोस्ट नही किया गया।एलटी की तैनाती न होने से जहां मरीजों को पैथ जांच कराने के लिए प्राइवेट दुकानों पर अपनी जेबे ढीली करनी पड़ रही है वहीं गरीब मरीजों को मया व जिला अस्पताल तक भाग दौड़ करना पड़ रहा है।मालूम हो कि गोसाईगंज अस्पताल मे प्रतिदिन दसियों किमी0 चौतरफा परिधि के लोग आकर यहा अपना इलाज कराते है।परंतु सुबिधा न पाने के कारण उनको निराश होकर अनावश्यक दूसरे अस्पतालो की ओर रूख करना पडता है। सभासद श्रीमती जायसवाल ने बताया कि जनहित मे गोसाईगंज सीएचसी पर तत्काल उपरोक्त सुबिधाये उपलब्ध कराना बहुत ही जरूरी है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text