Breaking
Tue. Jul 29th, 2025

गुरु जी की भूमिका में नजर आए एसडीएम बच्चों से सुनी गिनती और पहाडा

By News Desk Aug 1, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
अशोक सोनी

पांच विद्यालयो का किया औचक्क निरीक्षण

पयागपुर बहराइच।शिक्षा मे सुधार हो, हमारे देश के नौनिहाल देश का नाम रोशन करें इसी क्रम में बुधवार को उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार ने पयागपुर प्राथमिक विद्यालय सहित पांच विद्यालय का औचक निरीक्षण कर बच्चों की क्लास ली, किताबे, भी, सूनी, तथा बच्चों को मीनू के हिसाब से मिलने वाला मध्यान भोजन की जानकारी प्राप्त की,
एक तरफ लगातार सावन की फुहारे पड़ रही थी, शिक्षक शिक्षिकाएं विद्यालय में नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं को पढ़ा रहे थे उसी बीच उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार पूर्व माध्यमिक विद्यालय पयागपुर तथा प्राथमिक विद्यालय प्रथम व द्वितीय के साथ प्राथमिक विद्यालय, काधीकुईया, सचौली, में पहुंचकर बच्चों का क्लास लिया तथा शिक्षा में व्यापक सुधार लाने का भी निर्देश दिया, प्राथमिक विद्यालय पयागपुर प्रथम में कान्हा नाम के कक्षा चार के छात्र से सवाल पूछे गिनती पहाड़ा के साथ किताब भी सुना,
उप जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण से पूरी तरह प्राथमिक विद्यालय में हड़कंप पहुंच रहा एसडीएम ने, संवाददाता को बताया कि सभी शिक्षकों को शिक्षा में गुणवत्ता लाने का निर्देश दिया गया है, समय, समय, पर, औचक निरीक्षण का, कार्य चलता रहेगा।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text