

अतुल्य भारत चेतना
राजकुमार सैनी
कोटपूतली। नगरपरिषद में कार्यरत सफाई कर्मियों ने गुरुवार कि सुबह कस्बा के मुख्य बाजार स्थित नगर परिषद पार्क में एकत्रित होकर अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और आर्थिक शोषण का आरोप लगाते हुए सफाई कार्य बंद कर सामूहिक हड़ताल की घोषणा कर दी है। सफाई कर्मियों ने पिछले 3 महीने का वेतन न मिलने का आरोप लगाते हुए सफाई ठेका भी वाल्मीकि समाज से बाहर दिए जाने का भी विरोध जताया है। पार्षद प्रतिनिधि अनुराज वाल्मिकी ने बताया कि सफाई कर्मियों को वेतन में देरी के कारण उन्हें बच्चों की फीस, किताबें और दूध जैसी बुनियादी जरूरतों के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। जिससे परिवार को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता उमेश आर्य ने बताया कि कोटपूतली में सफाई कर्मियों को समय से भुगतान नहीं दिया जा रहा है। सफाई कर्मियों ने विभिन्न मांग पत्रों को लेकर कोटपूतली बहरोड़ जिला कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया कि 03 वर्षो से पीएफएसआई नहीं मिल रहा व प्रत्येक माह कि दो तारिख से पहले माहवार भुगतान करवाया जायें। राज्य सरकार के नियमानुसार ठेका सफाई कर्मियों को मानवता के आधार पर सप्ताहिक अवकाश प्रदान किया जावें एवं समय के बाद कार्य करवाने का अलग से भत्ता व राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मजदूरी दी जावें व सामान्य जाति के व्यक्ति से ठेके हटाकर वाल्मिकी समाज के लोगों को ठेके में प्राथमिकता दी जाए। इस दौरान वार्ड पार्षद ताराचंद, नितीश कुमार समेत पुरुष व महिला सफाई कर्मी मौजूद रही।