
अतुल्य भारत चेतना
अशोक सोनी
मुख्य मंत्री व तहसील दिवस में हो चुकी है शिकायत
पयागपुर बहराइच। पयागपुर के ग्राम पंचायत परसियाआलम में सरकारी खाली पड़ी जमीनो पर भू माफियो की,निगाह,गडी हुई है, कार्रवाई न होने की दशा में दिनों दिन सरकारी खाली पड़े स्थलों पर मकान बना कर, खेती किसानी किया जा रहा है, कई बार इसकी शिकायती प्रार्थना पत्र गांव के अकबर अली , पप्पू आर्य, भारत लाल, की तरफ से तहसील पयागपुर में तहसीलदार को, दिया, गया, परंतु आज तक भू माफियो पर प्रशासन का चाबुक नहीं चल रहा है ,जिसके चलते भूमाफियो के हौसले बुलंद है। शमशान, चीरगाह कब्रिस्तान, खलिहान, की जमीन पर दबंग भूमाफियो ने कब्जा कर कहीं खेती किसानी तो कहीं मकान निर्माण कर सरकार के मंसूबों पर पानी फेर दिया है, जहां उत्तर प्रदेश सरकार सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करने वाले माफियो पर शिकंजा कस रहा वहीं परसियाआलम गांव में सरकारी जमीने, लोगों के कब्जे में जा रही है, जबकि ग्राम प्रधान, प्रतिनिधि
साबिर अहमद ने भी इसकी शिकायत तहसील दिवस में किया था लेकिन दबंग भू माफियो, पर, अभी तक कार्रवाई नहीं हो सकी है ,
शिकायतकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री की पोर्टल पर शिकायती प्रार्थना पत्र देकर भू माफियो के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। जल्द ही कार्यवाही होगी-दिनेश कुमार
पयागपुर।उप-जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला अब संज्ञान में आया है कार्रवाई कराई जाएगी।