
अतुल्य भारत चेतना
अशोक सोनी
बोले शासन की नीतियों की पहली प्राथमिकता
पयागपुर बहराइच। नवागांतुक चौकी प्रभारी नितिन उपाध्याय ने खुटेहना चौकी का संभाला कमान, उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को चाक बनाए रखने के लिए चौकी का प्रभार मिला है, जिसे शासन की मंशा के अनुसार पीड़ित जनता को उचित न्याय दिलाए जाने में पूरा प्रयास करूंगा पदभार संभालने के बाद चौकी के सिपाहियों को रात्रि के साथ अराजकतत्वों पर कड़ी नजर बनाए रखने का निर्देश दिया और कहां की, पयागपुर, की, चौकी खुटेहना, रानीपुर, हुजूरपुर, कोतवाली देहात, गिलौला ,के बीच बॉर्डर की चौकी मानी जा रही है इसमे जिम्मेदारी पूर्वक कानून व्यवस्था चाक चौबद बनाए रखना हमारी प्राथमिकता होगी, उन्होंने संवाददाता से बातचीत करते हुए यह भी बताया कि क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले अराजक तत्वों की खैर नहीं होगी।