
अतुल्य भारत चेतना
कुलभूषण गोयल
मोगा। वार्ड नंबर 37 के इलाक़ा न्यू टाउन ,हजारा सिंह वाली गली ,कृष्ण पूरा मोहल्ला , लक्ष्मण सिंह चक्की वाली गली, स्टेडियम रोड अंगदपुरा मोहल्ला और जमियत सिंह रोड पर डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए नगर निगम मोगा द्वारा फॉगिंग करवाई गई।वार्ड नंबर 37 की पार्षद डा. रीमा सूद व डा. नवीन सूद ने कहा कि बरसात के उपरांत बढ़ते हुए मच्छरों की रोकथाम के लिए तथा उनसे होने वाले डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों के प्रकोप को रोकने के लिए नगर निगम द्वारा फॉगिंग का कार्य किया जा रहा है। पार्षद रीमा सूद ने वार्ड निवासियों को अपनेआस पास साफ सफाई बनाए रखने की भी अपील की है।उन्होंने लोगों से अपील की है कि कचरे को खुले में न फेंकें और सेहत विभाग द्वारा समय समय पर दी जाने वाली हिदायतों का पालन भी करें। इस अवसर सुनंदन उपस्थित थे।