
अतुल्य भारत चेतना
कुलभूषण गोयल
मोगा। सेवा समिति संस्था मोगा की ओर से 19वाँ वाषिक लंगर 5 अगस्त से 14 अगस्त तक पावर ग्रिड के सामने कोटकपूरा रोड में लगाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में फ़ॉलो अप कक्षा के योग साधकों को आमंत्रित करने के लिए सेवा समिति के सदस्य राजेंद्र सिंगला मोना तथा हरष बंसल एस डी गर्ल्स स्कूल में पहुँचे। फालो अप कक्षा के योग साधकों को निमंत्रण भेंट करते हुए सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि उक्त लंगर दौरान माता चिंतपूर्णी दरबार जाने वाले भक्तों के लिए जहाँ दिन रात लंगर की व्यवस्था रहेगी वहीं दवाइयाँ तथा रात्रि विश्राम के लिए भी विशेष प्रबंध किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लंगर के उपरांत 30वां सालाना जागरण 24 अगस्त दिन शनिवार को धर्मशाला लाला लालचंद में आयोजित किया जाएगा। जिसमें आमंत्रित भजन गायक परवीन लक्की एंड पार्टी जलंधर वाले महामाई का गुणगान करेंगे। योग शिक्षिका बबिता गोयल ने सेवा समिति के सदस्यों को उनके इस धार्मिक कार्यक्रम में फ़ॉलो अप कक्षा के समूह योग साधकों की तरफ़ से हर तरह से सहयोग करने का भरोसा दिया। इस अवसर पर राजेश गाबा, सुनील कुमार, अक्षय गुलाटी, निशु गोयल, कमल सिंगला,ओम प्रकाश, पुनीत अग्रवाल, शिवम सिंगला, प्रवेश अग्रवाल, वंदना जिंदल, रानी लुंबा, संदीप, मीनू जिंदल, रितु सिंगला, सुमन, नीना सेठी इत्यादि उपस्थित थे।