

अतुल्य भारत चेतना
लतेश गौतम
बालाघाट। सरदार पटेल विश्वविद्यालय स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि कुलाधिपति इंजी. दिवाकर सिंह, उप-कुलाधिपति विरेश्वर सिंह, कुलपति डाॅ. विप्लब पाॅल, कुलसचिव डाॅ. स्वाति जायसवाल, कार्यकारी निदेषक डाॅ मंजीत सिंह, निदेषक श्री चंद्रप्रताप सिंह, गायत्री शक्ति पीठ बालाघाट, महेष खजांची एवं श्री टी.आर. बिसेन उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती एवं सरदार पटेल जी के छायाचित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित कर की गयी। विश्वविद्यालय के एन.सी.सी. केडेट्स द्वारा माननीय कुलाधिपति महोदय को गार्ड ऑफ ऑनर दिया! तत्पशचात कुलाधिपति इंजी. दिवाकर सिंह द्वारा परिसर में स्थापित सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति इंजी. दिवाकर सिंह जी ने विश्वविद्यालय के 7वें स्थापना दिवस पर विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को शुभकामना के साथ-साथ आभार व्यक्त करते हुए कहाॅ की सभी के अथक प्रयासो एवं मेहनत के फलस्वरूप विष्वविद्यालय उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार के अधिकारियों/कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों तथा गायत्री परिवार बालाघाट से आये हुए अतिथियों द्वारा नव निर्माणाधीन चिकित्सा परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 300 फलदार एवं छायादार वृक्षो का वृक्षारोपण कर इस दिवस को यादगार बनाया। इस कार्यक्रम में सरदार पटेल विश्वविद्यालय के उप-कुलसचिव श्री अनिल पाण्डेय, डीन रिसर्च डाॅ त्रयंबक हिवारकर, फार्मेसी निदेषक डाॅ. राजेष मुजारिया, अभियांत्रिकी निदेषक डाॅ. अमोल तालनकर, कृषि निदेषक डाॅ. नवनीत सातनकर, प्रबंधन संकाय निदेषक डाॅ. जे.पी. यादव, माउॅट लिट्रा स्कूल प्राचार्य श्री तेजस तुरकर, डाॅ. जयनाथ यादव आयुर्वेद से डाॅ. परेष नगपुरे, श्री अवधेश चैधरी, श्री अषोक बिसेन,श्री कमलेश बिसेन, श्रीमती अदिती त्रीवेदी, ले. अतुल शुक्ला, श्री संतोश बाहे, श्री शिरीष सोनी, श्री नरेश सपाटे, श्री डेलीराम पाॅचे, श्री लतेश गौतम,श्री अभिषेक सिंह सिसोदिया, श्रीमती रजनी भौतेकर, श्री योगेष मेंश्राम तथा समस्त शैक्षणिक व अषैक्षणिक अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ सभी संकाय के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे जिन्होने विश्वविद्यालय स्थापना दिवस के अवसर पर धूम-धाम से सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य, गीत एवं भाषण की प्रस्तुति दी। एन.सी.सी. के केडेट्स, एन.एस.एस. वाॅलेंटीर्य एवं आयुर्वेदिक के छात्र/छात्राओ ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया।