
अतुल्य भारत चेतना
कुलभूषण गोयल
मोगा। श्री रामायण प्रचार मंडल मोगा के द्वारा हर मंगलवार को किए जा रहे श्री हनुमान चालीसा पाठ एवं संकीर्तन कार्यक्रम की कड़ी तहत मंगलवार रात्रि का कार्यक्रम भारत माता मंदिर पुरानी दाना मंडी में आयोजित किया गया। इस मौक़े सर्वप्रथम मंडल के सभी सदस्यों ने भगवान श्रीराम जी के दरबार में नमन करते हुए सरबत के भले के लिए प्रार्थना की । सामूहिक रूप में श्री हनुमान चालीसा का पाठ करने के उपरांत भजन गायन किया गया । भजन गायक नरेश शर्मा ने राम से बड़ा राम का नाम शब्द शबरी बुहारे रास्ता आएंगे राम जी इत्यादि भजनों के माध्यम से प्रभु गुन गान किया। श्री रामायण प्रचार मंडल के प्रधान अशोक व वत्स तथा महासचिव पवन गर्ग ने बताया कि मंडल के द्वारा पिछले कई वर्षों से सनातन धर्म के प्रचार के लिए लोगों के घरों में निःशुल्क धार्मिक कार्यक्रम किए जा रहे हैं।कार्यक्रम के समापन पर आरती करने के उपरांत प्रसाद बाँटा गया।इस अवसर पर संदीप मोदगिल, हंसराज शर्मा,नरेश धीर, करिशन लाल के अलावा अन्य कई श्रद्धालु उपस्थित रहें।