
अतुल्य भारत चेतना
वीरेंद्र यादव
सरायपाली। सरायपाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती डायरिया पीड़ितों को देखने क्षेत्रीय विधायक चातुरी नंद अस्पताल पहुंची और उनका हालचाल जाना। उन्होंने ड्यूटी डॉक्टर और स्टाफ को बेहतर इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।इस दौरान सुबह से शाम तक बिजली बंद होने से आ रही दिक्कतों से मरीजों और स्टाफ ने विधायक नंद को अवगत कराया जिसके बाद विधायक का सब्र का बांध टूट गया और विधायक नंद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बिजली विभाग के दफ्तर पहुंचकर बिजली विभाग के अधिकारियों के कार्य शैली पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए फटकर लगाई इस संबंध में जानकारी देते हुए विधायक नंद ने बताया कि क्षेत्र में लगातार डायरिया फैल रही है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार आंख मूंदे हुए हैं। मुझे सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचकर मरीजों से भेंट की। इसी दौरान बिजली गुल होने की शिकायत पर कार्यकर्ताओं के साथ पहुंची और व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान कांग्रेस पार्षद सुरेश भोई, युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष भरत मेश्राम, विजय यादव, गोपाल अग्रवाल, दीपक साहू, पंकज बीसी, मोहसिन मेमन, आरिफ अली पिंकी, अरमान हुसैन, केशव अग्रवाल, देवनारायण, कृष्णा सेठ, शंभू चौहान, रमीज रजा, शुरू पाणिग्रही, विभिषण चौहान, दुष्यंत साहू, जयंत यादव समेत कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।