

अतुल्य भारत चेतना
वीरेंद्र यादव
रायपुर। भाजपा नेता एवं समाज सेवी पियूष पुरन्दर मिश्रा ने उत्तर विधानसभा के जोगी नगर में जा कर आमजन का हाल – चाल जाना एवं संवाद स्थापित करते हुए वार्ड मे हो रहे है समस्याओ के विषय मे पूछा जिसमें नगर वासियों ने नाली की साफ सफाई पानी जैसी दैनिक समस्याओ के विषय मे चर्चा किया। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पीयूष पुरन्दर मिश्रा ने नगर निगम के संबन्धित अधिकारियों को फोन करके अवगत कराया। त्वरित समस्या का समाधान देख लोगों ने आभार व्यक्त किया।पियूष पुरन्दर मिश्रा ने कहा कि प्रदेश मे अब आपकी सरकार और क्षेत्र में आपका अपना विधायक जो आपकी सेवा सदैव तत्पर रहता है। आप लोगों की किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने दिया जाएगा विष्णु देव की सरकार गरीब, मजदूर, युवा, माताओं बहनो की सरकार आपके सेवा के प्रतिबध्द है।