
अतुल्य भारत चेतना
ब्यूरो
चांदा थानाक्षेत्र में कच्ची दीवार ढहने से दो बच्चों की दबने से मौत हो गयी है।क्षेत्र के “बड़ा केवटाना सोनावा गावँ” में बीती रात हादसा हुआ है।बताया जाता है कि गांव का क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि ने खबर को दबाने का भरसक प्रयास किया!हताहत होने वाले निषाद समाज के अन्य कई बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं।घटना के अगले दिन सुबह करीब 11बजे एक रजपत्रित अधिकारी ने निरीक्षण किया है। कच्चा मकान गिर जाने से दो बच्चों की मौत के बाद गांव में शोक पसरा है।पीड़ित परिवार लंबे समय से प्रधानमंत्री आवास की मांग कर रहा था। दादुपुर गांव में अबरार के घर मंडरा रहा मौत का साया सुल्तानपुर। दुबेपुर ब्लॉक के करीब बंधुआ कला थाना अंतर्गत दादूपुर गांव में जूते की सिलाई करने वाला अबरार भी अपनी गरीबी पर आंसू बहा रहा है ।वह बीते कई सालों से प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए भाग दौड़ कर रहा है ।इस बीच उसका घर बरसात में गिर गया ।उसके आंगन में तो अब सीधे बारिश की बूंदे टपकती हैं।लेकिन उसके अबोध बच्चे उसी पानी में खेलते कूदते हैं।बगल की शेष बची दीवार वर्षा से गल गयी हैं।वह बाजार से तिरपाल लेकर छावं किया है।उसके रहने के लिए और कोई आसारा नहीं है।उसने बीते दिन शहर के उच्च अधिकारियों से मिलकर एक बार फिर प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाने की मांग की है। देखना यह है कि उसका नंबर कब आता है।