शिव-विष्णु मंदिर में आचार्य रजनीश पाण्डेय जी के मुखारबिंद से तथा शक्ति डिवोशनल ग्रुप द्वारा होगा रामकथा का आयोजन
अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता
कैलिफोर्निया/ यूएसए।
कैलिफोर्निया के स्टॉकटन शहर के शिव-विष्णु मंदिर में आगामी 23 सितंबर से भव्य श्रीराम कथा का आयोजन किया जाएगा। यह रामकथा प्रातः 7:00 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि 9:00 बजे समाप्त होगी। परम् पावन श्रीराम कथा का वाचन आचार्य रजनीश पाण्डेय जी के मुखारबिंद से तथा शक्ति डिवोशनल ग्रुप द्वारा होगा। आयोजकों द्वारा परम पवित्र रामकथा के श्रवण हेतु सभी भक्तगण सादर आमंत्रित हैं। रात्रि में रामकथा के समापन के बाद महाप्रसाद वितरण किया जाएगा। इस रामकथा का आयोजन होना वहाँ के लोगों के लिए परम सौभाग्य की बात है, क्योंकि श्रीरामकथा के श्रवण करने से जीवन सफल हो जाता है।

