अतुल्य भारत चेतना | नेहा सिंह
छिन्दवाड़ा। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने शनिवार दिनांक 20 जुलाई 2024 को राज्यपाल मंगुभाई पटेल के छिन्दवाड़ा जिले के विकासखंड तामिया के ग्रामों में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदी में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को राज्यपाल पटेल के भ्रमण के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के संबंध में विभिन्न दिशा निर्देश दिये हैं।
इसके बाद कलेक्टर ने राज्यपाल पटेल के तामिया के ग्राम छिंदी में प्रस्तावित भ्रमण के दृष्टिगत बनाये गये हेलीपैड का निरीक्षण किया। जिसके बाद कलेक्टर श्री सिंह ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदी का निरीक्षण करने के साथ ही कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों से भविष्य के बारे में चर्चा की एवं मार्गदर्शन दिया। उन्होंने ग्राम छिंदी में आयुष्मान आरोग्य मंदिर आरोग्यम परम धनम् प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छिन्दी, बाल शिक्षा केंद्र बड्डाढाना छिन्दी एकीकृत महिला एवं बाल विकास परियोजना तामिया, एकीकृत शासकीय नवीन हाई स्कूल सिधौली में सभा स्थल ग्राउंड और ग्राम पंचायत सिधौली में प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के हितग्राही अन्तलाल के आवास का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत पार्थ जैसवाल, एसडीएम परासिया पुष्पेन्द्र निगम, जनपद पंचायत सीईओ तामिया संतोष माण्डलिक सहित अन्य अधिकारी साथ में थे।


विज्ञापन
