Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

धर्मार्थ औषधालय का हुआ शुभारंभ

By News Desk Jan 5, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
आशा रावत

देहरादून। डॉ. केकेबीएम सुभारती अस्पताल, झाझरा द्वारा अखिल भारतीय महिला सम्मेलन एवं पार्क बेलेस के सहयोग से एआईडब्ल्यूसी सहसपुर-देहरादून शाखा के परिसर में गुरुवार, दिनांक 04 जनवरी 2024 को एक धर्मार्थ औषधालय (Charitable Dispensary-चैरिटेबल डिस्पेंसरी) का शुभारंभ किया गया ।


इस धर्मार्थ औषधालय का संचालन वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. वीरेंद्र दत्त सेमवाल द्वारा किया जाएगा । धर्मार्थ औषधालय प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को संचालित होगा । इसमें नर्सिंग स्टाफ कु. अंजली सिंह का सहयोग रहेगा। जिन रोगियों को उच्च चिकित्सा की आवश्यकता होगी उन्हे सुभारती अस्पताल संदर्भित किया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एआईडब्ल्यूसी की राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमती राकेश धवन ने की। इस अवसर पर सुभारती अस्पताल के मार्केटिंग, प्रचार-प्रसार एवं प्रमुख डॉ. प्रशांत कुमार भटनागर मुख्य अतिथि रहे।


इस मौके पर एआईडब्ल्यूसी सहसपुर की केंद्र प्रभारी कु. अक्षरा वडाळीकर ने ओएसडी-विपणन श्री हरीश शर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी श्री विकेंद्र कठैत, विशेष कार्याधिकारी श्री बलवंत सिंह बोहरा को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस कार्यक्रम में अस्पताल के सहायक निदेशक श्री अमित जोशी, जन-संपर्क अधिकारी श्री सनी धीमान, सहायक अस्पताल कार्यकारी श्री सतीश कुमार शुभम का सहयोग रहा।
इस कार्यक्रम में बीडीसी सदस्य राज कमल रावत, विद्यूत विभाग से मोहम्मद जावेद, नगर मोलना सौद साहिब, वार्ड सदस्य मेहमूद नगर फुरकान बाही, हाजी सलीम आदि का सहयोग रहा।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text