
अतुल्य भारत चेतना
सत्येंद्र राजपूत
महोबा। पूज्य श्री गणेश प्रसाद मिस्र की पुण्य तिथि के अवसर पर उनके पैतृक ग्राम धवर्रा में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री /स्वास्थ्य मंत्री , सभापति इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश बृजेश पाठक ने अपने संबोधन के उपरांत जनपद रेडक्रॉस सोसाइटी महोबा को अलग से समय देकर जनहित के मुद्दों पर चर्चा की। इस मौके पर सभापति डॉ अभिषेक सक्सेना ने जनहित के कार्यों को करने में आ रही समस्याओं से अवगत कराया,जिस पर माननीय उपमुख्यमंत्री ने तत्काल समस्याओं के निस्तारण हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित को मौके पर ही निर्देशित किया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष रेडक्रॉस सोसाइटी महोबा कमलेश द्विवेदी, प्रबंध कार्यकारिणी समिति के सदस्य अंचल सोनी, आजीवन सदस्य नितिन नामदेव,पूर्व सांसद गंगा चरण राजपूत, सदर विधायक राकेश गोस्वामी आदि लोग उपस्थित रहे।