


अतुल्य भारत चेतना
राजेश कुमार हाडिया
पावटा। कस्बा स्थित ग्राम जयसिंहपुरा के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करने पर विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़ का भाजपा नेता विकास सिंह शेखावत के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने माला व साफा पहना स्वागत कर सम्मान किया। भाजपा कार्यकर्ता कमलेश यादव, उमेश यादव ने बताया कि पीएचसी से सीएचसी में क्रमोन्नत होने पर पांच से आठ किलोमीटर की दूरी वाले गांव छीतोली, टोरडा, तालुका बास, खरबुजी, ठिकरिया, बड़नगर, सुरजपुरा सहित दर्जनों गांवों के लोगों को समय पर उपचार मुहैया होगा। इस दौरान पूर्व उप सरपंच सीताराम, रामनिवास यादव, फूलसिंह, संजीव यादव, रमेश सैन, महामंत्री खेमसिंह, अमीचंद, सन्तोष, रामकुंवार, वार्ड पंच छीतरमल, सन्तोष, नरेश कुमार, ठेकेदार निहाल चंद, अमीचंद, हरिशंकर, कालूराम समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।