Breaking
Mon. Jul 28th, 2025

समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी ने उठाई मेडिकल कॉलेज की मांग

By News Desk Jul 17, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
सत्येंद्र राजपूत

महोबा। हमीरपुर तिंदवारी संसदीय क्षेत्र को बुंदेलखंड के महोबा में पूर्व से स्वीकृत पी पी पी माडल मेडिकल कालेज की जगह खनिज न्यास से सरकारी मेडिकल कॉलेज के निर्माण की केंद्रीय स्वास्थ मंत्री से ज्ञापन में मांग की है कि महोबा उत्तर का सबसे गरीब जिला है लगभग स्वरोजगार शून्य है यहां मेडिकल सुविधाएं सबसे निचले पायदान में है। डाक्टरों का आभाव व संसाधनों के आभाव में अच्छे इलाज की जगह रिफर प्राथिमिकता बन चुकी है वही इलाज के नाम पर रिफर सेंटर के रूप से पहचान बन है।देश की सबसे बड़ी महोबा खनिज उद्योग मंडी है और जहां से दो हाइवे निकले है प्रतिदिन दुर्घटनाएं अक्सर होती रहती है। वही ज्ञापन में केंद्रीय स्वास्थ मंत्री से मांग की है की दुर्घटना उपरांत रिफर से सबसे बड़ा कहर परिवार पर टूटता है। पल पल तिल तिल मरने जैसा पल बीतता है जब तक मरीज बापिस घर नही लौटता। जब तक पैसे के साथ-साथ जिंदगी बचाने की भी विचार चलते रहते हैं कि आखिर क्या होगा वही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एवं सपा सांसद राजेंद्र राजपूत ने केंद्रीय स्वास्थ मंत्री का ज्ञापन से ध्यान आकर्षित किया है वहीं महोबा की आर्थिक स्थिति गरीबी और लाचारी किसी से छुपी नहीं है महोबा मेडिकल कॉलेज की लागत 250 करोड़ प्रस्तावित है जिसमे 134 करोड़ ट्रामा सेंटर 200 बैड हॉस्पिटल की स्वीकृति मिल चुकी है अब लगभग शेष कुछ करोड़ की ही जरूरत है सरकारी मेडिकल कॉलेज हेतु ये धनराशि महोबा जिला खनिज न्यास से पूर्ति की जा सकती है कमजोर की मदद सरकार का मूल एजेंडा होता है उसका मान रखते हुए सबसे गरीब जिले में पीपीपी माडल की जगह सरकारी मेडिकल कॉलेज की अनुमति प्रदान की जा सकती है वहीं उन्होंने ज्ञापन मैं मैं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का महोबा जनपद वासियों की तरफ से आभार भी जाते हैं
वही ज्ञापन के दौरान मनोज तिवारी ,पूर्व विधायक अरिमर्दन सिंह नाना ,जिलाध्यक्ष शोभालाल यादव , प्रान सिंह यादव ,वंश गोपाल आल्हा सम्राट ,प्रेम विश्वकर्मा , ,जीतू यादव बागी ,पप्पन यादव जिला सचिव ,लवकेश राजपूत ,सुरजीत यादव ,मुकेश विकास गुप्ता , सनत राजपूत ,रामपाल कुशवाहा,अवध किशोरी यादव जिलाध्यक्ष महिला सभा,उमा राजपूत, दीपक यादव विजय राज,दिनेश राजपूत पूर्व प्रधान ,शुशील मिश्रा ,,रामबली यादव ,कल्लू शर्मा , ,गंगाराम वर्मा ,इंजी बृजराजसिंह,ओम प्रकाश परिहार, सहित समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text