
अतुल्य भारत चेतना
सत्येंद्र राजपूत
महोबा। गौरहारी सरकार के लाखो प्रयास के बाद भी ठेकेदार व जिम्मेदार विभाग अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं और निम्नतम स्तर का कार्य कराते हुए प्रदेश सरकार की साख को बटटा लगा रहे हैं। चरखारी तहसील क्षेत्र की तमाम सड़कों को पलीता लगा चुके ठेकेदारों का भ्रष्टाचार का नया कारनामा चरखारी राठ रोड पर अर्जुन सहायक परियोजना के पुल पर देखने को मिला है जिसमें अभी हाल में ही पुल व पुल के बना लिंक रोड पहली ही बरसात में सरकार के भ्रष्टाचारमुक्त अभियान को मुह चिढ़ा रहा है। बताते चलें कि चरखारी से राठ रोड पर चरखारी से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर अर्जुन सहायक परियोजना का पुल दो वर्ष पूर्व सिंचाई विभाग द्वारा डलवाया गया था जिसमे पिछले वर्ष कुछ मरम्मत भी हुई लेकिन इस वर्ष जैसे ही एक बारिश हुई तो तुरंत पुल का खिसकना शुरू हो गया। पुल के बगल में भारी भारी गड्ढे भी हो गए जिसके कारण कभी भी हादसा हो सकता। समाजसेवी राजू विश्वकर्मा ने कहा कि एक तो विभाग व ठेकेदारों की मिलीभगत से घटिया कार्य होने से गहरा गडढा हो गया है वहीं इस गडढे को सुरक्षित न किए जाने से किसी भी दिन बड़ा हादसा भी हो सकता है।