
अतुल्य भारत चेतना
सत्येंद्र राजपूत
महोबा। थाना महोबकंठ क्षेत्रअन्तर्गत ग्राम घटेरा में रात्रि को मुन्नी उर्फ मोहनी पत्नी भूपेन्द्र उम्र करीब 25 वर्ष नि0 ग्राम व थाना महोबकंठ जिला महोबा की रात में सोते समय गला दबा कर हत्या किये जाने की सूचना प्राप्त हुई, जिसके सम्बन्ध में मृतिका मुन्नी उर्फ मोहनी की बहन कुन्ती पत्नी गुलाब सिंह उम्र करीब 42 वर्ष नि0 ग्राम घटेरा थाना महोबकंठ जनपद महोबा की तहरीर के आधार पर थाना महोबकंठ में मृतिका के पति अभियुक्त भूपेन्द्र कुमार पुत्र सन्तराम उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम महोबकंठ थाना महोबकंठ जनपद महोबा के विरुद्ध मु0अ0सं0 138/24 धारा 103(1) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के निर्देशन पर घटना के सफल अनावरण एवं संबंधित अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित किये जाने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम् व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार के निकट पर्यवेक्षण में थाना महोबकंठ प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा व्यापक रूप से सुरागरसी पतारसी करते हुये अभियुक्त की तलाश की गयी। जिसके क्रम में हत्या की घटना कारित करने वाले हत्यारोपि पति अभियुक्त भूपेन्द्र कुमार पुत्र संतराम अहिरवार उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम महोबकंठ थाना महोबकंठ जनपद महोबा को ग्राम कनकुआ पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मै और मुन्नी उर्फ मोहिनी उपरोक्त पति-पत्नी है । और मेरी पत्नी मुन्नी उर्फ मोहिनी अपने साड़ू गुलाब के लडके की शादी में ग्राम घटेरा गये थे जिसमे शादी मे बरात मे जाने की बात को लेकर हम दोनो मे आपस में लड़ाई झगड़ा हुआ था मेरी पत्नी अक्सर मुझसे लड़ती झगड़ती थी हर बात पर मुझे नीचा दिखाने का प्रयास करती थी अपनी बात को सर्वोपरि रखती थी । इसी बात को लेकर रात में मैने अपनी पत्नी मुन्नी उर्फ मोहिनी का गला दबाकर हत्या कर दी थी । अभियुक्त भूपेन्द्र कुमार उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेशी के उपरान्त जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः- निरीक्षक राधेश्याम वर्मा (SHO महोबकंठ) हे0कां0 विकास कां0 कुंवर पाल
गिरफ्तार अभियुक्त-
भूपेन्द्र कुमार पुत्र संतराम अहिरवार उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम महोबकंठ थाना महोबकंठ जनपद महोबा।