


अतुल्य भारत चेतना
अशोक सोनी
एक किलोमीटर लंबा डामर रोड जर्जर
कैसरगंज बहराइच।तहसील मुख्यालय को जोड़ने वाली बद्रौली संपर्क मार्ग करीब एक दशक से बिल्कुल जर्जर अवस्था में है कोई भी अधिकारी कर्मचारी इस जर्जर डामर रोड की खबर नहीं ले रहा ग्रामीणों ने कई बार तहसील समाधान दिवस में दरखास्त दिया लेकिन कोई सुनवाई अभी तक नहीं हुई भदरौली से बेटौरा तक एक किलोमीटर डामर रोड जो जिला पंचायत की जानिब से पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा की जानिब से बना था बनने के बाद आज तक बदरौली से बेतौरा तक डामर रोड का आज तक पुनः निर्माण रिपेयरिंग तक भी नहीं हुई ग्रामीणों ने कई बार तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी को एप्लीकेशन भी दिया लेकिन संबंधित विभाग आज तक बिल्कुल मौन है तहसील मुख्यालय कैसरगंज आने के लिए करीब 1 लाख से ऊपर की आबादी इसी मार्ग से होकर कैसरगंज तहसील आती है आने जाने का बहुत ही बुरा हाल है तस्वीर में आप साफ़ देख सकते हैं कि डामर रोड का नाम है सामने से वास्तविकता बिल्कुल खत्म हो चुकी है।