

अतुल्य भारत चेतना
ब्यूरो रिपोर्ट
आशा रावत
देहरादून। हरेला कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री की उपस्थिति में पर्यावरण संरक्षण के लिए वन मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल रायपुर के विधायक श्री उमेश शर्मा वन विभाग के उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में सम्मानित होने का अवसर प्राप्त हुआ मेरे साथ मेरे विद्यालय के 03बालक 03बालिका जिन्होंने ECO कल्ब के द्वारा विधालय मे गत वर्ष से पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं ECO क्लब के द्वारा विद्यालय में वृक्षारोपण रोपण,जागरण अभियान वन महोत्सव वृक्षारोपण जागरूकता कार्यक्रम में अपनी सक्रिय भागीदारी एवं योगदान समय-समय पर देते आ रहे हैं आज उन्हें सहर्ष सम्मानित किया जा रहा है।(ECO क्लब प्रभारी,ब्लॉक स्काउट सचिव जौनपुर,मदन मोहन सेमवाल , रा0इ0का0थत्यूड जौनपुर टिहरी।