



अतुल्य भारत चेतना
ओमप्रकाश
नगर की अग्रणी शिक्षण संस्था कार्मेल विद्यालय में दिनाँक 16/07/24 को कार्मेल दिवस ‘मातृ दिवस’ के रूप में हर्षोल्लास से मनाया गया। इसके साथ ही विगत दिनों विद्यालय में संपन्न हुए कैबिनेट चुनाव में विजयी छात्र-छात्राओं का शपथ ग्रहण समारोह भी संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सुशीला ममार (नगर पालिका अध्यक्ष, करेली) का आगमन हुआ। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की भी सराहनीय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती सुशीला ममार, संस्था प्रबंधक फादर स्टेनिंन, प्राचार्य फादर वर्गिस, एडमिनिस्ट्रेटर फादर साजू के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। संस्था प्रबंधक फादर स्टेनिन ने पुष्प गुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। प्राचार्य फादर वर्गिस ने अपने स्वागत भाषण में मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों का हार्दिक अभिनंदन किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कार्मेल माता, हमारी जन्मदात्री माता एवं हम सभी का पालन करने वाली हमारी धरती माता की महिमा के बारे में बताया तदोपरांत छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में उपस्थित अपनी- अपनी माताओं को तिलक लगाया, उनके चरणों में जल अर्पित किया एवं उनकी आरती उतार कर पूजन किया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा उपस्थित सभी माताओं को श्रीफल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने विद्यालय कैबिनेट चुनाव में विजयी सभी छात्र-छात्राओं को सत्यनिष्ठा एवं कर्तव्य परायणता की शपथ दिलाई। जिसमें आराध्या भारद्वाज एवं विभान सिंह कौरव ने स्कूल लीडर के रूप में, रानू पटेल एवं ध्रुव साहू ने स्कूल सेक्रेटरी के रूप में, कनिष्क राजपूत एवं अर्णव सोनी ने स्कूल कैप्टन के रूप में, कर्तव्य परायणता की शपथ ग्रहण की। दूसरी ओर आशी जैन एवं शौर्य शर्मा ने ब्लू हाउस कैप्टन के रूप में, नामी रघुवंशी एवं आदित्य भगत ने ग्रीन हाउस कैप्टन के रूप में, माही पटेल एवं यथार्थ सिंह राजपूत ने रेड हाउस कैप्टन के रूप में, रिचा रघुवंशी एवं विस्मन प्रीत सिंह ने यलो हाउस कैप्टन के रूप में कर्तव्य परायणता की शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम में विद्यालय के कक्षा नवमीं की छात्र-छात्राओं द्वारा समूह गान, समूह नृत्य, नाटक आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम का विषय ‘माँ की महिमा’ पर केंद्रित रहा। तदोपरांत वृक्षारोपण कार्यक्रम ‘एक वृक्ष माँ के नाम’ के तहत मुख्य अतिथि एवं विद्यालय प्रबंधन द्वारा वृक्षारोपण कर प्रकृति को हरा-भरा एवं खुशहाल बनाने का संदेश दिया । मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कार्मेल विद्यालय में प्रदान की जाने वाली गुणवत्तापूर्ण, सर्वांगीण विकास से युक्त शिक्षा पद्धति एवं विद्यालय की उपलब्धियों की सराहना करते हुए शुभकामनाएँ प्रदान की। कार्यक्रम के अंत में स्कूल लीडर आराध्या भारद्वाज ने धन्यवाद भाषण प्रस्तुत कर सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।