Breaking
Tue. Jul 29th, 2025

जय हिन्द पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रक्त समूह परीक्षण में किया सहभागिता

By News Desk Jul 16, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
नंदलाल कश्यप

रतनपुर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखराम में डाक्टर राजेश्वर देवांगन के मार्गदर्शन में रक्त समूह परीक्षण शिविर आयोजित की गई, जिसमें हंस वाहिनी ब्लड सेंटर अशोकनगर बिलासपुर की टीम का विशेष योगदान रहा। बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर जय हिन्द पब्लिक स्कूल लखराम सदैव जागरूक रहा है, इसी तारतम्य में स्कूल संचालक हरिश साहू के आदेशानुसार कक्षा पांचवीं से कक्षा दसवीं तक के बच्चों के साथ ही शिक्षको का भी रक्त समूह परीक्षण कराया गया इस दौरान बच्चों ने अपना रक्त समूह जानकर हर्षित हुए। शिक्षक नंदलाल कश्यप, धनसाय निर्मलकर, बलराम कश्यप, ज्योति यादव, निकिता बैसवाड़े के द्वारा स्वास्थ्य के प्रति बच्चों के मनोबल को बढ़ाने के लिए रक्त समूह परीक्षण कराया गया। रक्त समूह परीक्षण से भविष्य में होने वाली लाभ के बारे में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी निर्मल देवांगन, प्राचार्य संजय सालके, विजय निर्मलकर, रजनी कौशिक, सुशीला पैकरा, अश्विनी निर्मलकर एवं कुमारी हर्षिता शर्मा के द्वारा जानकारी दी गई।

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text