
अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी
प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ कैराना मे दिनाँक 15/7/2024 को कीटनाशक दवाई का छड़काव पर्यावरण प्रहरी सहायक अध्यापिका रीता चौहान ने किया । विद्यालय मे अचानक बहुत से पेड़ो मे अचानक ये सफेद कीड़ा जिसे फफूंदी भी कहते हैं तेजी से फेल रहा है । अक्सर नमी और गर्मी की वजह से पेड़-पौधों में सफेद कीड़े लग जाते हैं। सफेद कीड़े फफूंद पौधों से पोषक तत्व चूसकर उन्हें बेजान बना सकते हैं। यह ना सिर्फ गार्डन के पेड़-पौधों में बल्कि इंडोर प्लांट्स को भी नुकसान पहुंचाते हैं। इससे जँहा एक और पेड़ पोधो को इसका लाभ मिलेगा तो वन्ही दूसरी ओर विद्यालय के बच्चों को मच्छरों से भी निजात मिलेगी।